SHEOHAR ; विधान सभा चुनाव का समय नजदीक आते ही संभावित प्रत्याशियों की बढ़ने लगी है सरगर्मी
बसन्त कुमार सिह
Today SHEOHAR News
शिवहर-नीयत समय पर चुनाव होते है तो अभी 6 महीना समय है फिर भी चौक चौराहे पर चुनावी चर्चा में लोग मशगूल हो गये हैं ।हरेक गठबंधन के लोग अपनी जीत बताने में अपनी ऊर्जा लगा रहे हैं ।इधर महागठबंधन से राजद की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है ।राजद के संभावित उम्मीदवारों में फिलहाल अभी तीन नाम चल रहा है । जिसमें नवनीत कुमार झा पहले नम्बर पर हैं। उनके बाद जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने भी राजद से उम्मीदवार बनने के लिए प्रयासरत हैं।एक तीसरा नाम भी बहुत तेजी से राजद में उभर रहा है।वो हैं छोटे साह ।जो शिवहर प्रमुख प्रतिनिधि हैं ।फिलहाल अभी नवनीत झा रेस में हैं ।उधर इन डी ए गठबंधन से भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है कि शिवहर विधान सभा भाजपा के खाते में है ।और लग भी रहा है कि इस बार शिवहर सीट भाजपा का होगा ।यहां भी दावेदारों की कमी नहीं है ।पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर पूरी तरह से लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं।जीतोड़ मेहनत पार्टी के लिए कर रहे हैं ।पार्टी के कोई भी कार्यक्रम हो वे हमेशा अपनी भागीदारी निभाते हैं ।दूसरे डाक्टर नूतन सिंह हैं ।वे भी भाजपा के प्रति समर्पित रहती हैं।क्षेत्र में कोई भी पार्टी का कार्यक्रम हो या सामाजिक हर जगह वो दिख जाती हैं ।तीसरा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार सिंह भी ताल ठोक कर लोगों का मिजाज टटोल रहे हैं।बहुत ही कम दिनों में इन्होंने पार्टी में अपनी पहचान बना ली है ।ये भी दिन रात अपने अभियान में लगे रहते हैं।इनका भरोसा प्रदेश नेतृत्व पर ज्यादा है । क्योंकि ये हमेशा प्रदेश नेतृत्व से सम्पर्क बनाए रहते हैं ।वे कहते हैं कि यदि पार्टी हम पर भरोसा कर लेगी तो जनता का समर्थन तो मिल ही जाएगा ।चौथे भी हैं राधा कांत गुप्ता।इन्होंने भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं ।वे पिछला विधान सभा चुनाव भी पार्टी लाइन से अलग हटकर लड़े थे।देखना ये है कि पार्टी इनपर भरोसा जताती है या नहीं। ऐसी संभावना तो नहीं है फिर भी ये अगर लोजपा के खाते में जाती है तो वहां भी अनेकों उम्मीदवार हैं।लेकिन लोजपा में विजय कुमार पाण्डेय अभी सबसे ऊपर हैं । चुनावी चौपाल तो हर जगह शुरू हो गया है अब देखना ये है किसके गले घंटी बंधती है।