Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव दर्ज किया जा रहा है. राज्य में अप्रैल के शुरुआत से ही बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है और मौसम बिगड़ा हुआ है. प्रदेश के कई स्थानों पर आंधी-तूफान, बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे जान माल का काफी नुकसान है. किसानों को बेमौसम हो रही बारिश से काफी परेशानी हो रही है. फसलों को काफी क्षति पहुंचा है, जिससे किसान हताश और निराश होकर सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं. अभी भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों का मौसम बिगड़ा हुआ है. कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है. बीते दिन गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. वहीं, रात से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.
बारिश अलर्ट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने आज पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली, बांका सहित कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय और नवादा जिलों के कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. जहां हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने वाली है.
रबी फसलों की क्षति
बता दें कि बांका में लगातार कई दिनों से तेज हवा, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि के साथ हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. उनके फसलों को बर्बाद कर दिया है. अब तो रबी फसल खेतों में सड़ने लगा है. आज भी सुबह से ही जिले में बारिश हो रही है. ये बारिश अब किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है. हर खेत में कटा गेहूं पड़ा हुआ है, जिसका दाना लगातार बारिश होने के कारण अंकुरित होकर खराब हो चुका है. खेत में रबी फसल सहित सब्जी, आम के फसल को बारिश से काफी क्षति पहुंचा है. बेमौसम हो रही बारिश से किसान परेशान हो चुके हैं. अब किसान सरकार से राहत की आस लगाए हुए हैं. क्षेत्र के किसान कृषि पदाधिकारी से मिलकर सरकार से मुआवजा दिलाने की बात कर रहे है.
अधिकतम-न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ दिनों तक कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. हालांकि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लगातार बढ़ रहे तापमान के रफ्तार पर रोक लगा है और लोगों को तपिश भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. आज राज्य का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना रहेगा.