SHEOHAR; भाजपा ने अंबेडकर की 134वीं जयंती पर किया अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन
Today SHEOHAR News
SHEOHAR, 18 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी जिला शिवहर संगठन के द्वारा डुमरी मंडल के मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में महादलित टोला लालगढ़ में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भाई दुर्गेश कुमार सिंह उपस्थित हुए । इस अवसर पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य ठाकुर रत्नाकर राणा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गेश कुमार सिंह जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार पांडे राजेश कुमार राजू जी के द्वारा बाबा साहब की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, ।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री धर्मेंद्र पाण्डेय ने किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह अपने संबोधन में बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में समानता, न्याय और संविधान निर्माण के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की। उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। वहीं पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता ठाकुर रत्नाकर राणा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने किस प्रकार से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की किनके सानिध्य में उन्हें अंबेडकर नाम का नामकरण हुआ बड़े ही सरल शब्दों में उन्होंने जनमानस को बताया और सभी से आग्रह किया सभी लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी से प्रेरणा ले और उनके बताए हुए रास्ते पर चले साथी उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के झंझारपुर में आगमन को लेकर जनमानस को निमंत्रण देते हुए उनसे आग्रह किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सभा में सभी लोग चले !! इसी परिपेक्ष में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांटा गया !
भाजपा की ओर से ज़िला महामंत्री राजेश कुमार राजू जी एवं धर्मेंद्र कुमार पांडे ने यह संदेश दिया कि बाबा साहब का सपना तभी पूरा होगा जब समाज में हर व्यक्ति को बराबरी का अधिकार मिलेगा और उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सभी सहभागी बनेंगे,
वही प्रदेश से आए युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भाई दुर्गेश जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श को अपने जीवन में आत्मसात कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आग्रह किया उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को बताते हुए बोला कि उनका एक ही मिशन है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए रास्ते सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और जब तक अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति का विकास नहीं होता तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न में कोई जाति प्रथा नहीं है उनके विज़न में जाति सिर्फ एक गरीब दूसरा महिला तीसरा युवा और किसान है और जब तक इन लोगों का विकास नहीं होता देश का विकास कभी नहीं हो सकता है !
मौके पर जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह जिला मंत्री मुकेश राठौर प्रदीप कुमार सोनू सुजीत कुमार सिंह अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकरण पासवान रघुनंदन राम बैजनाथ शाह जिला प्रवक्ता भूषण दुबे, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, आईटी सेल के जिला संयोजक उत्तम पटेल, ऋषभ कुमार, आदित्य कुमार, , इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित हुए।