SHEOHAR; भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने निमंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा भाजपा प्रदेश के महामंत्री शिवेश राम ने शनिवार को शिवहर जीरोमाइल चौक से निमंत्रण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिला के विंदेश्वर स्थान पर आ रहें हैं। इसलिए लोगों को उनके आमसभा में शामिल होने के लिए प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से आमंत्रण रथ को रवाना किया गया है। जिसे प्रदेश के महामंत्री शिवेश राम ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की पूण्य भूमि पर पुनः आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल जनसभा 24 अप्रैल को मधुबनी के विदेश्वर स्थान पर होने जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे । इसके लिए इस आमंत्रण रथ के माध्यम से लोगों को आमंत्रण किया जा रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की तैयारियों में एनडीए नेता अभी से ही जुट गए हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के भौड़ागढ़ी स्थित एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पीएम मोदी मधुबनी को कुछ सौगात दे सकते हैं कई विकास कार्यों का ऐलान कर सकते हैं।
मौके पर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, महामंत्री विनय कुमार सिंह, बजरंगी सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।