SHEOHAR*अखिल भारतीय सूढी वैश्य संगठन के 11 सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी के लिए सूढी समाज को एकता बनाए रखने पर दिया जोर
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/अखिल भारतीय सूढी वैश्य संगठन शिवहर की विचार विमर्श हेतु एक सभा का आयोजन शिवहर के एक स्थानीय मैरिज हॉल में हुआ। इस मौके पर सभी आगत अतिथियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया ,वही साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है। मनोज कुमार कुशहर ने शिवहर जिला अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद को माला पहनकर एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया है।
बैठक में सूढी समाज के प्रदेश संयोजक डॉ वरुण कुमार, पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे। डॉ वरुण कुमार ,पूर्व एमएलसी बैजनाथ प्रसाद ने अपने संबोधन में संगठन की एकता पर बोलते हुए कहा है कि राजनीतिक और सामाजिक रूप से हमारी भागीदारी मे विभिन्न राजनीतिक दल हमें पीछे कर रखा है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर वरुण कुमार ने कहा है कि अखिल भारतीय सूढी वैश्य संगठन का एक सम्मेलन 8 जून को पटना के बापू सभागार में होना निश्चित है। उक्त संगठन में राजनीतिक, सामाजिक रूप से भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर महासम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके सफलता को लेकर विचार विमर्श हेतु एक सभा का आयोजन किया गया है। पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद ने अपने संबोधन में अपने समाज को एकत्रित करने तथा राजनीतिक में भागीदारी को लेकर बढ़ चढकर आगे आने को कहा।
पूर्व मुखिया लालबाबू प्रसाद को कमेटी का शिवहर जिला का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया वहीं जिला उपाध्यक्ष के पद पर विजय कुमार शरण को तथा जिला संयोजक सूरज शाह को बनाया गया। जबकि कमेटी में जिला सह संयोजक कुमार अभिनव दीपू उर्फटीपू जी बनाए गए हैं वहीं जिला कोषाध्यक्ष रघुवंश शाह को बनाया गया है। जिला सचिव के पद पर मनोज कुमार शाह, जिला उप सचिव सत्येंद्र चौधरी ,जिला सह सचिव पंकज कुमार ,पूर्व प्रमुख जिला उप महासचिव दिनेश प्रसाद पूर्व पैक्स अध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार अधिवक्ता को बनाया गया है वहीं उप कोषाध्यक्ष लालबाबू चौधरी को बनाए गए हैं।
मौके पर लाल बाबू प्रसाद, मनोज कुमार कुशहर ईट उद्योग, शशि भूषण कुमार, सत्येंद्र कुमार चौधरी, शिव चंद्र ,राजेश कुमार पैक्स अध्यक्ष, पप्पू मंडल, बबलू चौधरी ,अनिल चौधरी सहित सूढी समाज के लोग मौजूद रहे।