SHEOHAR*जिला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय पोषण समिति की किया बैठक
Today SHEOHAR News
SHEOHAR:जिला पदाधिकारी, शिवहर की अध्यक्षता में जिला अभिसरण कार्य योजना तथा जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में पावर प्वांईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिला में पोषण के विभिन्न संकेतकों को दर्शाया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला समन्वयक द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत दी जा रही सेवाओं के सत्त अनुश्रवण एवं मूल्यांकन में पोषण ट्रैकर के योगदान पर प्रकाश डाला गया। पोषण ट्रैकर द्वारा FRS के माध्यम से पोषाहार वितरण हेतु 05 ऑगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। अपने परियोजना क्षेत्रान्तर्गत FRS के माध्यम से सर्वाधिक टी०एव०आर० वितरण में तकनिकी सहयोग के लिए प्रखंड समन्वयक सुश्री स्वीटी कुमारी को भी प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ऑगनवाड़ी सेवाओं में वांछित सुधार लाते हुये विभिन्न पोषक संकेतकों में वृद्धि लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण ट्रैकर के FRS मॉड्यूल से शत्-प्रतिशत पोषाहार वितरण कराने का निदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, पंचायतीराज पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।