SHEOHAR*जनता दरबार में मामलों का हुआ ऑन द स्पाॅट निष्पादन*
- *अलग-अलग थानों में लगा जनता दरबार*
- *फरियादियों की दिखी कतार*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR;तयशुदा कार्यक्रम के तहत शनिवार को तरियानी अंचलांतर्गत थाना परिसर में तरियानी छपरा थाना प्रभारी रोहित कुमार एवं अंचलाधिकारी कुमार रोहित की मौजूदगी में आयोजित जनता दरबार में सात मामलों की सुनवाई की गई ।इस दौरान दोनों पक्षों की रजामंदी से न्यायिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर कुल तीन मामलों का निष्पादन किया गया। तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि शेष 4 मामलों को अगले शिविर में निष्पादन करने की कोशिश की जाएगी। सीओ कुमार रोहित ने कहा कि साधारण भूमि विवादों का निपटारा आसानी से संभव है इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। प्रशासन की कोशिश है कि छोटे-छोटे भूमि विवादों का निपटारा आपसी सहमति से कर दिया जाए ताकि वह भविष्य में लड़ाई झगड़े की वजह नहीं बन सके।
इधर पिपराही थाना में भूमि विवाद निपटारा को लेकर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता व प्रभारी अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि जनता दरबार में चार मामले की सुनवाई हुई जिसमें एक मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
शिवहर अंचल क्षेत्र के फतेहपुर थाना में अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी एवं थानाध्यक्ष कोमल रानी की मौजूदगी में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों की सुनवाई हुई जिसमें तीन मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के मौजूदगी में किया गया।
बता दें सरकार के निर्देशानुसार सभी थाना परिसरों में शनिवार को जनता दरबार आयोजित किए जाते हैं जहाँ छोटे- मोटे मामले, भूमिविवाद का दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादन किया जाता है।