SHEOHAR*विहिप ने निकाला पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग
सीएम ममता बनर्जी का फुंका पुतला*
-गरीब दर्शन/शिवहर
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हत्या और पलायन के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले शिवहर नगर में आक्रोश मार्च निकाला गया । यहपैदल आक्रोश मार्च पुरानी सिनेमा हॉल से चलकर रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक, गांधी चौक, राजस्थान चौक, पेट्रोल पंप, खादी भंडार मुख्य मार्ग होते हुए जीरो माइल चौक पर सभा में तब्दील हुआ।जहां राष्ट्रपति शासन लागू हो ,ममता बनर्जी हाय हाय का जमकर नारे लगी। जहां वक्ताओं के उद्बोधन के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभिलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। वहां हिंदुओं पर हुए अत्याचार एवं हत्या की जांच एन आई ए से कराया जाए और दोषियों को दंडित किया जाए। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए । बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको देश से बाहर निकल जाए।
जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार पूर्णत विफल हो चुकी है और दंगाइयों को ममता सरकार का संरक्षण प्राप्त है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को खुली छूट दी जा रही है।
*राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।*
ममता बनर्जी की सरकार के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में
वक्ताओं ने कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना से स्पष्ट है कि वक्फ बिल विरोध मात्र बहाना था, प्रयास मुर्शिदाबाद को हिंदू मुक्त बनाना था। हिंसा में तीन लोगों की निर्मम हत्या की गयी। दर्जनों महिलाओं पर अत्याचार किया गया. दो सौ से अधिक घर व दुकानें लूटे व जलाये गये।स्थिति ऐसी बनी कि 500 से अधिक परिवारों को जन्मभूमि और कर्मभूमि छोड़ कर पलायन करना पड़ा। ममता बनर्जी की सरकार के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है।
*इन संगठन ने जताया आक्रोश*
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा ,भाजपा युवा मोर्चा, महावीर मित्र मंडल, एकल अभियान, कर्मयोगी ,योग विहंगम ,धरती माता विश्व परिवार जैसे अनेक संगठनों से मुख्य रूप से आक्रोश मार्च में शामिल थे।
*ये रहे लोग रहे मौजूद*
मौके पर जिला मंत्री राकेश सिंह, विनोद कुमार उर्फ हरि जी, अवधेश प्रसाद, अभिराम सिंह, नूतन माला सिंह, विनय सिंह, रामकृपाल शर्मा, राजेश कुमार उर्फ राजू जी, नंदन गुप्ता, संजय गुप्ता, राकेश समाजसेवी, बसंत कुंवर, श्याम शंकर कुंवर, कार्तिक पांडे, राकेश झा, ओम शिवाय , दुर्गा वाहिनी की अंशु कुमारी,सोनी कुमारी, मोनिका कुमारी, सुहानी कुमारी के अलावे सैकड़ो लोग मौजूद थे।