SHEOHAR*आग से बचाव हेतु अग्नि सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR:आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा समाहरणालय परिसर में आग से बचाव हेतु अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। वही अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आग के दौरान एवं आग के बाद क्या करें क्या न करें, से संबंधित जानकारी अग्निशमन की टीम द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से दी गई। मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्शिमन टीम जानकारी दिया गया कि आग लगने पर सबसे पहले क्या करे एवं क्या न करें तथा इससे बचाव को लेकर सभी उपस्थित अधिकारी, कर्मियों एवं आमजनों को जागरूक किया गया। सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, शिवहर सुश्री श्वेता सुमन ने बताया कि आग लगने से रोका नहीं जा सकता है, परंतु इससे निपटने की पूर्व तैयारी एवं जागरूकता से इसके कारण होने वाली जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है।अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने के दौरान उप विकास आयुक्त, शिवहर, अपर समाहर्त्ता, शिवहर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, शिवहर, जिला योजना पदाधिकारी, शिवहर, निदेशक, डी०आर०डी०ए०, शिवहर, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा, कोषांग, वरीय उप समाहर्त्ता, सुश्री दीक्षा भगत, एवं वरीय उप समाहर्त्ता-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अनुराग कुमार तथा समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।