SHEOHAR* ज़रुरत मंदों सहायता पहुंचाने हेतु आस्था फाउंडेशन का बने सदस्य
दुम्मा हिरौता के दर्जनों लोग आस्था फाउंडेशन के बने सदस्य
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;तरियानी प्रखंड के दुम्मा हिरौता गांव में आस्था फाउंडेशन के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान ।
दुम्मा हिरौता गांव के दर्जनों ग्रामीण आस्था फाउंडेशन के सदस्य बने।
आस्था फाउंडेशन के टीम ने बताया कि हमारे फाउंडेशन शिक्षा स्वास्थ्य असहाय विकलांग विजूक महिलाओं और जरुरतमंद लोगोंसहायता पहुंचाती है।
हमारी फाउंडेशन द्वारा हर प्रखंड एवं पंचायत में मेडिकल कैंप लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर लोगों को नि: शुल्क दवा उपलब्ध करा रहा है। फाउंडेशन की टीम ने बताया कि हर मंगलवार को फ्री में दवा दी जाती है।छोटे बच्चे को निशुल्क शिक्षा के साथ कॉपी कलम दिया जाता है। असहाय बेटियों को शादी के लिए शादी का खर्च हमारी फाउंडेशन कर रही है।
दुम्मा हिरौता गांव के सोनी गुप्ता ने बताया कि बहुत अच्छा काम है की समाज में शिक्षा एवं स्वास्थ्य काम करने वाली पहली फाउंडेशन है आप सभी लोग फाउंडेशन जुड़े ताकि हम सभी लोग के सहयोग से जरुरतमंद लोगो तक आस्था फाउंडेशन हर संभव मदद मदद करतीं रहे।
फाउंडेशन के इस कार्य को स्थानीय लोगों ने सराहना की है। समाजसेवी संगठनों का मानना है कि ऐसे प्रयास जरूरतमंदों को संबल देने के साथ-साथ समाज में परोपकार और एकजुटता की भावना को भी मजबूत करते हैं।