SHEOHAR, रात्रि में मामा के घर आयी थी लड़की कोठियां , फंदे में झूल कर ली आत्म हत्या
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ; नगर थाना क्षेत्र के कोठिया में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 19 वर्षीय लड़की प्रिया कुमारी ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। प्रिया कुमारी अपने मामा केसरी नंदन तिवारी के घर गुरुवार को रात्रि में ही आई थी, रात्रि में ही फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
प्रिया कुमारी के पिता दिवर्धन पांडे ग्राम देकुली धरमपुर थाना पिपराही के निवासी हैं। घटना की सुबह जानकारी मिलते ही शिवहर नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया है कि इस घटना के मामले विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रिया ने आत्महत्या क्यों की। परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर सभी की नजरें टिकी हैं।
*