SHEOHAR:बार एसोसिएशन के निर्भीक साथियों की बैठक 25 अप्रैल को होगा; शिशिर कुमार
Today SHEOHAR News
SHEOHAR: स्टेट बार कौंसिल को 70 से अधिक अधिवक्ताओं द्वारा भेजे गए ज्ञापन के आलोक में जिला बार एसोसिएशन की एक आम सभा 25 अप्रैल को अपराह्न 4 बजे से कार्यालय सह पुस्तकालय भवन में होगी। आम सभा में एसोसिएशन के स्वतंत्र अस्तित्व के समक्ष उत्पन्न संकट को हमेशा के लिए ख़त्म करने पर विचार - विमर्श किया जाएगा तथा चुनाव का कार्यक्रम तय किया जाएगा।
आम सभा का एजेंडा निम्न है -
1 आय - व्यय का विवरण।
2 चुनाव की तिथि का निर्धारण।
3 निर्वाची पदाधिकारी का चयन।
4 त्रिसदस्यीय कमिटी के सदस्यों का चयन।
5 अन्यान्य।
आप सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि आम सभा में समय पर भाग ले कर अपने अधिकारों और श्वायतता की रक्षा ख़ुद करें और अपना मान-सम्मान बचायें।
डर के आगे जीत है।