SHEOHAR ; रेल की पटरी तो बिछीं नहीं, देखने लगे हवाई अड्डा बनाने का सपना : नवनीत झा
Today SHEOHAR News
SHEOHAR: आरजेडी के वरिष्ठ नेता नवनीत झा कहते हैं चुनाव का समय नजदीक आते ही यहां के नेता हवाईअड्डे बनाने का सपना देखने लगते हैं, श्री झा ने कहा कि शिवहर में सरकारी बसों की परिचालन की बात करें बिहार की जितनी भी खटारे सरकारी बसें है वह शिवहर मुजफ्फरपुर रोड़ पर ही चलतीं है इस खटारे बसों का संचालन भी सही तरीके से नहीं होती है, श्री झा कहते हैं शिवहर तक अभी रेल की पटरी तक नहीं बिछीं है, हवाई अड्डा बनाने का सपना देखा जा रहा है।
शिवहर की जनता सब जानती है
नवनीत झा ने कहते हैं कि 2025 के विधानसभा चुनाव युवा और महिलाओं के कंधे पर होगी ।
युवा को शिवहर का विकास चाहिए, घोषणा से विकास नहीं होता है, जो मेरे दादा के कार्यों से सीख लेना चाहिए।
आरजेडी नेता नवनीत झा कहते है कि 2025 के चुनाव में धरातल पर काम करने वाले को ही शिवहर की जनता वोट देगी। वादे पर वादे करने वाले नेता को इस बार सबक सिखाने के लिए शिवहर की जनता भी तैयार हैं।