SHEOHAR: प्रशासन की सक्रियता से देकूली धाम पर रोकी गई बाल विवाह
कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सदस्यों ने एसडीएम को सूचित किया कि देकूली धाम पर बाल विवाह की तैयारी हो रही है।
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/ रात्रि 11 बजे कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के सदस्य द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित किया गया की देकुली धाम में एक बाल विवाह कराया जाना है , जिसमें लड़की का आधार कार्ड किसी दूसरी लड़की का दिया गया है जिसमें वो बालिग है।
सूचना प्राप्त होते ही अनुमंडल पदाधिकारी, शिवहर अविनाश कुणाल ने देकुली धाम के सचिव को सूचित कर तत्काल शादी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पिपराही थानाध्यक्ष को भी वहां पुलिस भेजने का निर्देश दिया गया। पिपराही थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए वहां गस्ती वाहन भेजी गई, इसी बीच पुष्टि हो गई थी कि दोनों लड़का एवं लड़की नाबालिग हैं और देकुली धाम ट्रस्ट द्वारा कोई रशीद नहीं काटा गया है। थाना द्वारा मंदिर प्रबंधन के सहयोग से विवाह की तैयारी रुकवा दिया गया। सभी को थाना लाया गया जहां कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन एवं बिहार ग्राम परिषद के सदस्यों द्वारा दोनों नाबालिक लड़के एवं लकड़ी की काउंसलिंग की गई एवं बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही लड़का लड़की के परिजनों से PR बॉन्ड भरवाया गया। जांचोपरांत लड़की की उम्र 15 वर्ष जो पूर्वी चंपारण की थी, वहीं लड़का का उम्र 16 वर्ष था शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड का था।