SHEOHAR; पुलिस के हत्थे चढ़ गया मुखिया से रंगदारी मांगने वाला टाॅप टेन का अपराधी
टाॅप टेन अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार रुपया इनाम घोषित किया था
मुखिया को दस अज्ञात नंबरों से काॅल कर जान से मारने की धमकी देने के साथ दस लाख रुपया का रंगदारी मांगा था,
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ; श्यामपुर भट्हां पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार उर्फ गोलू को जान से मारने की धमकी देने वाला टाॅप टेन का अपराधी शिवहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया मुखिया प्रकाश कुमार उर्फ गोलू को 10 से 15 मोबाइल नंबर से रात्रि में दस लाख रुपये रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
जिसकी सूचना मुझे मिलते ही मैंने डीएसपी शुशील कुमार के नेतृत्व में SIT की पुलिस टीम का गठन कर मैंने अनुसंधान शुरू करने का आदेश दे दिया था। पुलिस टीम विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञों के माध्यम से अपराधी तक पहुंचें उसे गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया इस टाॅप टेन अपराधी को पुलिस टीम ने श्यामपुर भट्हां थाना क्षेत्र के फूलकहां मध्य विद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देशी पेस्तौल दो कारतूस एक मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है।
एसपी ने बताया कि यह अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के चितरंजन सिंह का पुत्र धीरेंद्र सिंह है।
एसपी ने बताया यह अपराध कर्मी धीरेंद्र सिंह टाॅप टेन में शामिल हैं, इस पर 25 हजार रुपया का इनाम घोषित है। यह बहुत खुंखार है, इस पर पूर्व से ही आपराधिक एतिहास रहा है।
एसपी ने बताया शिवहर जिला के विभिन्न थानों में इस पर कई मामले दर्ज हैं।श्यामपुर भट्हां थाना कांड संख्या 124/22 और 188/22 तरियानी कांड संख्या 147/24 दर्ज़ है।
पड़ोसी जिलों से भी इसके विरुद्ध दर्ज मामले को खंगाला जा रहा है।