SHEOHAR: मेरे छोटे कार्यकाल में शिवहर का हुआ है चतुर्दिक विकास; विधायक
Today SHEOHAR News
SHEOHAR; विधायक चेतन आनंद ने कहा है मेरे छोटे कार्यकाल में शिवहर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हुआ है। जो शिवहर की जनता को वर्षों याद रहेगा।
ये बातें गुरुवार को शिवहर अपने सांसद कार्यालय में विधायक चेतन आनंद ने पत्रकारों के साथ एक विशेष वार्ता के दौरान बताया।
विधायक चेतन आनंद ने कहा कि शिवहर जिला में लड़के लड़कियों के लिए अलग-अलग आईटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है। सरोजा सीताराम सदर अस्पताल जाने वाले जर्जर सड़क को सुदृढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता थी जिसे चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले उसका निर्माण कर अस्पताल आने जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए सुगम बना दिया।
विधायक ने कहा गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस, भाया रक्सौल से हल्दिया एक्सप्रेस , जनकपुर से अयोध्या धाम स्पेशल कोरिडोर , सीतामढ़ी, जानकी धाम, मोतिहारी बापू धाम भाया शिवहर, शिवहर प्रथम चरण में रेल लाइन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है।
विधायक चेतन आनंद ने कहा देकूली धाम से कुशहर तक टु लेन सड़क, वहीं मीनापुर भाया शिवहर सड़क का चौड़ीकरण, कार्य शुरू हो गया है।शिवहर जिला में आर डब्ल्यू डी से एक मुस्त 88 पंथों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करा दिया गया है। पुलियों का निर्माण 300 विद्यालयों के भवन , और चारदीवारी का निर्माण, शिवहर में नये बस पड़ाव का निर्माण, देकूली धाम को पर्यटन स्थल घोषित कर नया निर्माण, विस्तारिकरण, सौन्दर्यीकरण, बागमती के दोनों तटबंधों की मरम्मती, चौड़ीकरण, पक्कीकरण करने के प्रस्तावित योजना है, जिस पर काम जल्द शुरू होगा।
विधायक चेतन आनंद ने कहा बंद पड़े रीगा चीनी मिल को मेरी सांसद मां के अथक प्रयास से आज चालू हुआ है।
हम यह भी बताना चाहते हैं कि हम चिर प्रतिद्वंद्वी और लंबित अदौरी में बागमती नदी पर खोरीपाकड पुल , और चिकित्सा के क्षेत्र में शिवहर जिला में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना मेरी प्राथमिकता सूची में है।
विधायक ने कहा मेरे कराये गये कार्य मील का पत्थर साबित होगा, जिसे शिवहर की जनता सदैव याद रखेंगे।
इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अवध किशोर प्रसाद, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता विजय विकास सहित बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक मौजूद रहे।