SHEOHAR: शिवहर में पांच पैक्सो में चुनाव जारी*
दोपहर तक 55 % मतदान
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;जिला के शिवहर प्रखंड के पांच पंचायत में शांतिपूर्ण हो रहा पैक्स मतदान, जिसमें माधोपुर अनंत, खैरवादर्प, मथुरापुर कतरवा, चमनपुर, और हरनाही पंचायतों मे मतदान हो रहा है। यह चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हो रहा है। हालांकि जिले के और सीटों पर 2024 के दिसंबर में ही मतदान मतगणना संपन्न हो गया था। ये पांचो सिट पर समय पूरा न होने के कारण मतदान आज हो रहा है।
शिवहर-पैक्स चुनाव दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत।
1. चमनपुर- 54.46%
2. मथुरापुर कहतरवा- 48.26%
3. सरसोला खुर्द- 45.53%
4. हरनाही- 43.99%
5. माधोपुर अनन्त- 61.26%
सुबह से ही मतदान चालू है और स्थानीय निवासियों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं, जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।