SHEOHAR दो पंचायत सरकार भवन के जमीन दाता को डीएम ने मेमोटों देकर किया सम्मानित
कमरौली और अंबा दक्षिणी पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए रास्ता साफ, जल्द होंगे निर्माण शुरू
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/ शिवहर जिला के अंबा दक्षिणी और कमरौली पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य करने का रास्ता साफ हो गया,
जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि पिपराही प्रखंड के अंबा दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति राजेश कुमार ने पंचायत सरकार भवन के लिए सरकार को जमीन दान किया है।
कमरौली ग्राम कचहरी के सरपंच संजीत यादव ने पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन दान किया गया है। दोनों पंचायत के जनप्रतिनिधियों को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने माला पहनाकर उन्हें शाॅल उढ़ाया और मेमोंटों देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा बड़ी खुशी की बात है पंचायत सरकार भवन के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं। डीएम ने बताया 53 पंचायतों में अब सिर्फ तीन पंचायत रह गये है। विशम्भरपुर, अटकोनी , और माधोपुर छाता, जिसके लिए प्रक्रिया जारी है, वहां के भी कुछ लोगों ने संपर्क स्थापित किया है, जिससे वार्ता जारी है।
मौके पर कमरौली के राज मंगल राय, मनोज साह, वार्ड नंबर, विजय पासवान, भोला राय, राम नारायण दास, ब्रजैश यादव रिजू यादव, लाल बाबू दास विजय साह मौजूद रहे।
[अंबा दक्षिणी के मुखिया रीमा कुमारी यादव, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, अमरेन्द्र राय, आदि मौजूद थे। इस मौके पर सभी ग्रामीणों को भी डीएम ने माला पहनाकर सम्मानित किया गया।