SHEOHAR ; धावादल ने सघन जाँच अभियान चला कर बाल श्रमिकों से काम करवाने वाले दुकानदारों को किया जागरूक
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/ जिला के श्रम विभाग-श्रम अधीक्षक-विजय कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार श्रम विभाग के धावादल सदस्यों द्वारा तारियानी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा के प्रतिष्ठानों,दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। । श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजको सशक्त निर्देश दिया गया हैँ की बच्चों से किसी प्रकार का श्रम ना करवाए और बाल श्रम एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए ध्यान रखे! और बाल श्रम करते या करवाते हुए पाए जाने पर नियोजको के विरुद्ध जुर्माना और कानूनी करवाई की जाएगी
इस जाँच अभियान में उपस्थित-श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी-अभय कुमार पाण्डेय, और सुरेश कुमार, बिहार ग्राम विकास परिषद-जिला सामन्यवयक-अनिल कुमार, कोमल कुमारी और तरियानी पुलिस बल उपस्थित रहे।