SHEOHAR: 660 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Toaysheoharnews.com
SHEOHAR-* नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लचका पुल के पास से 660 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ शराब लदे हुए कार भी पुलिस जप्त कर लिया है।, प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रेफिक डीएसपी भाई भरत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।मौके पर नगर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, दरोगा जशिम अंसारी व अन्य मौजूद थे।