SHEOHAR*2025 में शिवहर का बेटा को ही मिलेगा मौका, प्रवासियों की नहीं : नवनीत झा*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR--/राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता व सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा के पौत्र नवनीत कुमार झा ने कहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव में प्रवासियों की दाल नहीं गलने वाली है।।
उन्होंने एनडीए पर करारा हमला करते हुए कहा है कि अब शिवहर की जनता छलेगी नहीं। शिवहर की जनता जान और समझ गयी है, आरजेडी के केंद्रीय नेतृत्व ने शिवहर के विकास के लिए शिवहर के बेटा को ही इस बार मौका देने का फैसला कर लिया है।
राजद नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि महा गठबंधन की चुनावी तैयारी अब तेज हो गई है। हमारे नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस हाई कमान के साथ एक बैठक की है । कल 17 अप्रैल को पटना में सीट बंटवारे को लेकर फिर बैठक होगी।
श्री झा ने कहा 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पार्टी के सिर्स नेतृत्व के द्वारा शुरू कर दिया गया है। पिछली बार के विधानसभा चुनाव की तरह राजद जल्द वाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहतीं हैं बहुत सौच समझ कर कदम उठा रही है।राष्ट्रीय जनता दल अपने राजनीतिक प्रभाव और संभावनाओं वाली सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है।
राजद नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव में युवा सम्राट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बहुमत हासिल करेंगे। सरकार बनाएंगे। आम जनता के विश्वास पर खडा उतरने का काम महागठबंधन करेगी। इस बार छल -छलावा को मात देने के लिए महागठबंधन के सभी बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।