इस सवाल पर कि आपकी पार्टी लव जिहाद का जो मुद्दा उठाती है तो क्या आपके ऊपर उस वक्त लव जिहाद के आरोप लगे थे? इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, "उस वक्त शायद यह वर्ड इजाद नहीं हुआ था. हमारा लव था. जिहाद नहीं था. बहुत नेचुरल था. उनकी (पत्नी) आंखें बहुत खूबसूरत लगीं. आंखों-आंखों में ही प्यार हो गया."
'मेरे पर लव जिहाद का आरोप…'
शाहनवाज ने कहा, "जो प्लांड करके शादी करते हैं, लव जिहाद करते हैं, वो गलत है. लव में तो कोई दिक्कत नहीं है. कोई किसी से भी लव करता है. आजकल तो देखता हूं बहुत से लोग मोहब्बत करते हैं. जात-धर्म की सीमा से उठकर करते हैं. मोहब्बत तो सदा रहेगा, लव सदा रहेगा, लेकिन लव जिहाद नहीं रहेगा." इस सवाल पर कि आज के संदर्भ में आपकी लव स्टोरी होती तो आप पर भी आरोप लगता न? इस पर कहा कि क्यों लगता? अब तो सबूत भी है. 31 साल से साथ हैं. जब दिल से प्यार था तो मेरे पर लव जिहाद का आरोप क्यों लगता
एक नजर में पढ़ें शाहनवाज हुसैन की लव स्टोरी
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को प्रेम तब हुआ जब वे कॉलेज में थे. 1986 में शाहनवाज ग्रेजुएशन कर रहे थे. पत्नी रेणु भी उसी कॉलेज में पढ़ती थीं. मुस्लिम परिवार से आने वाले शाहनवाज को एक हिंदू परिवार की लड़की रेणु से प्यार हो गया. मजहब की दीवार लांघकर दोनों ने शादी कर ली. परिवार वालों की भी सहमति थी.
शाहनवाज हुसैन पर इश्क का रंग ऐसा चढ़ा था कि वो रेणु का एक झलक पाने के लिए उसी बस से यात्रा करने लगे थे जिससे रेणु जाती थीं. करीब 9 साल के बाद दोनों की शादी हो गई. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम अदिब और अरबाज है.