SHEOHAR; आरजेडी नेता बिशवनाथ प्रसाद मधुकर ने दी श्रद्धाजलि
Updated on 24-04-2025

SHEOHAR: आरजेडी नेता शिवहर प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर ने पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए सभी पर्यटक के प्रति राजद परिवार शिवहर की ओर से नम आंखों से ्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता मधुकर ने कहा कि सरकार से मांग करता हू कि इस क्रूरता पूर्वक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर स्पिरिट ट्रायल चला कर सजा दिया जाए एवं उस रास्ते में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए जिससे आगे इस तरह की घटना नहीं हो सके