SHEOHAR; प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
Today SHEOHAR News
शिवहर प्रखंड परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया:
1. नवीन भवन निर्माण: वर्तमान में भवन की नींव का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य वास्तुकला योजना के अनुरूप हो।
2. श्रम विभाग भवन: प्रस्तावित सीमांकन क्षेत्र का निरीक्षण कर लेआउट में उचित प्रवेश व निकास मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
3. पुरानी इमारतों का विध्वंस: परिसर में स्थित जीर्ण-शीर्ण भवनों जैसे पुराने गोदाम, करपुरी भवन आदि को हटाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई।
4. सहकारिता भवन: सहकारी विभाग के लिए प्रस्तावित साइट का दौरा कर आवश्यक योजना पर विचार किया गया।
5. डिजिटल मैपिंग का निर्देश: एसडीओ (बीसीडी) को निर्देशित किया गया कि ब्लॉक परिसर की सभी मौजूदा एवं प्रस्तावित इमारतों का कम्प्यूटरीकृत नक्शा तैयार करें, जिससे एकीकृत सार्वजनिक सेवाएं सुगमता से संचालित हो सकें।
प्रखंड परिसर को आधुनिक एवं उपयोगी स्वरूप देने की दिशा में यह निरीक्षण एक महत्वपूर्ण कदम है।