SHEOHAR*पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति आरजेडी नेता नवनीत झा ने जताया शोक
Today SHEOHAR News
शिवहर/राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत झा ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अन्य राज्यों से गये पर्यटकों पर आतंकवादियों के द्वारा कायरता पूर्ण की गई हत्या की निंदा की है। नवनीत झा ने कहा इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है।मासूम नागरिकों की हत्या से पूरा देश दुखी और मर्माहत है। पुरा देश मृतकों के परिजनों के साथ है।
श्री झा ने कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मासूम नागरिकों की हत्या से शिवहर जिला सहित पूरा देश दुखी और मर्माहत है। मासूम पर्यटकों की निर्मम हत्या आतंकवादियों के द्वारा कर दी गई है। उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, हत्या करने वाले ऐसे लोग मानव के रूप में दानव है। आतंकी घटना में 26 लोगों को मारे जाने तथा अन्य घायल होने की खबर हैं उन सब के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
राजद नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि पहलगाम में हत्याकांड जघन्य अपराध है। हैवानियत है। इसके लिए हत्यारा को दी जाने वाली बड़ी सजा भी छोटी है इस हत्याकांड के दोषियों को सरकार ऐसी सजा दे जिससे उनकी रूह कांप उठे।
श्री झा ने मृतक पर्यटकों के प्रति शोक जताते हुए कहा कि पहलगाम की दर्दनाक त्रासदी ने मानवता को कलंकित कर पूरे देश को झकझोर दिया है। लोकतंत्र में इस प्रकार की वीभत्स घटना और अक्षम्य अपराध है। इसकी जितनी निंदा की जाए शायद वह कम है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पर्यटकों पर हमला करने वाले को आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसको पुरा देश देख रहा है।