SHEOHAR*आगामी सत्र से हो शिवहर डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई* डाॅ अजय कुमार
Today SHEOHAR News
शिवहर स्थित एकमात्र राजकीय डिग्री महाविद्यालय,शिवहर में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए पूर्व प्राचार्य डा अजय कुमार ने पहल की थी।परंतु इस मामले को सिंडिकेट में समय से नहीं रखने के कारण स्नातककोत्तर पढ़ाई की अनुमति नहीं मिलना शिवहर के छात्र-छात्राओं के लिए एक दुखद खबर है। बिहार सरकार का निर्देश है कि हर जिला मुख्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई हो।इसके लिए यह आवश्यक है कि जिस विषय की स्नातकोत्तर की पढ़ाई होगी, उस विषय में स्थाई शिक्षक का होना आवश्यक है। इधर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना के द्वारा लगभग सभी विषयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है और शेष विषयों में भी नियुक्ति प्रगति पर है। ऐसे में शिवहर डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होने में कोई दिक्कत नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा पहल करने की जरूरत है। इस संबंध में जब पूर्व प्राचार्य डॉ अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे कुलपति महोदय से आग्रह कर आगामी सत्र से सरकार के चिट्ठी के आलोक में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं के स्नातकोत्तर के पढ़ाई के लिए पहल शुरू किया ही था लेकिन इसी बीच उनका स्थानांतरण लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर हो गया महाविद्यालय प्रशासन यदि तत्परता दिखाएं तो यह कार्य शीघ्र संभव हो पाएगा।अब शिवहर के बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्नातकोत्तर की पढ़ाई होने की मांग जोर पकड़ रही है।