SHEOHAR; महिला संवाद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं महिलाएं
महिलाएं संकोच नहीं करतीं खुल कर रखती है अधिकारियों तक अपनी समस्यायें
SHEOHAR/हमरा तीन बरिस से रुपैया (वृद्धा पेंशन) काहे नहीं मिल रहा है? बहुत गरीब बारी । मरई ले भुक्खे। बेटा न भतार (पति) कोई न है आंख से अंधा। तीन बरिस से हमरा रुपया रुकल है।"
उक्त बातें 93 साल कि सुकिया देवी ने जहांगीरपुर पंचायत के पहाड़पुर गांव में माही जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद में कही। उनका कहना है थी तीन साल से उनका वृद्धा पेंशन रुका हुआ है।
पहाड़पुर की संगीता देवी ने कहा कि गांव में इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी नहीं जानने के कारण रोजगार में दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है एक ही बच्चा है जो दिव्यांग है। इसके पढ़ने के लिए दिव्यांग स्कूल होना चाहिए या मौजूद स्कूल में दिव्यांग बच्चों के पढ़ाई की भी सुविधा होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि वो कोई रोजगार करना चाहती हैं जिसके लिए सरकार से सहायता चाहिए।
एक अन्य दीदी ने कहा कि गांव में ही फैक्ट्री खुलनी चाहिए जिसमें रोजगार मिल सके।
मौके पर मौजूद प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन ने कहा कि महिला संवाद महिलाओं के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है जहां महिलाएं अपनी आकांक्षाओं को खुल कर रख पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं कि सभी आकांक्षाएं कार्यवाही पुस्तिका में संधारित की जा रही हैं। कार्यवाही पुस्तिका के आधार पर 24 घंटे के अंदर महिला संवाद ऐप में प्रविष्ट किया जाता है। महिलाओं कि सभी अपेक्षाओं को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी एवं नीति बनाएगी।
डुमरी कटसरी के अतिरिक्त पूरनहिया, पिपराही, शिवहर सदर एवं तरियानी के दो पंचायतों के दो ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि 18 अप्रैल से शिवहर ज़िले के सभी प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है। महिला संवाद का उद्देश्य बिहार के ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं खास कर महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं उनकी अपेक्षाओं को जानना है । महिलाओं के अपेक्षाओं के आधार पर भविष्य में निर्माण करेगी।
मौके पर युवा पेशेवर दीपक कुमार क्षेत्रीय समन्वयक गणेश पासवान, सामुदायिक समन्वयक धीरेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र कुमार मौजूद थे।
अन्य स्थलों पर शिवहर सदर में प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह, क्षेत्रीय समन्वयक पुष्प रंजन कुमार, तरियानी में प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजेश कुमार, पिपराही में प्रबंधक गैर कृषि हसन वासिफ़, समुदायिक समन्वयक मधुसूदन राम, आलोक कुमार, धीरज कुमार, लक्ष्य संकूल संघ की अध्यक्ष पूजा कुमारी, पुरनहिया में क्षेत्रीय समन्वयक मधुरेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक रुपेश कुमार समेत ग्राम संगठन एवं गैर स्वयं सहायता समूह की सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थीं।