SHEOHAR: भाजपा के सक्रिय सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन का हुआ आयोजन
Today SHEOHAR News
SHEOHAR: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय शिवहर में जिला उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह के अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि सुबोध कुमार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष सीतामढ़ी के गरिमामय उपस्थिति में सक्रिय सदस्यों कि जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( पूर्व के जनसंघ काल से ही ) अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकें आयोजित करते हुए सामंजस्य स्थापित कर आज विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और आज देश में 18 करोड़ से भी अधिक प्राथमिक सदस्य हैं जबकि बिहार में 55 लाख से भी अधिक प्राथमिक सदस्य हैं।
श्री सिंह कहा कि पार्टी के सक्रिय सदस्यों कि जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। जिस प्रकार हर मंडलों में 100 से अधिक सक्रिय सदस्य बने हैं और वे सभी पूरी तन्मयता एवं लगन से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तो वह दिन दूर नही जब बिहार में भी भाजपा कि सरकार स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने ने कहा आज राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विकसित भारत के दिशा में रोज नए आयाम गढ़ रही और बिहार में भी नितीश कुमार के नेतृत्व में हम सभी मिलकर बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। हम सभी सक्रिय सदस्य मिलकर प्रतिदिन एक घंटा का समय नियमित रूप से समाज और देश के लिए समर्पित करेंगे तो बिहार भी विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाने में कामयाब होंगे।
बैठक को संबोधित करने वाले में निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय, नितीश सिंह भारद्वाज, महामंत्री विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, कार्यक्रम प्रभारी राम कृपाल शर्मा, डा राम बहादुर गुप्ता, प्रवक्ता अशोक अलबेला ने भी अपने विचार व्यक्त किए जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री तथा कार्यक्रम सह संयोजक मुकेश राठौड़ ने किया।
मौके पर कैप्टन प्रेम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार, मंत्री मनोज कुमार, शिवलला सिंह, अनिल कुमार,पम्मू जी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंत कुमार, मंडल अध्यक्ष सरोज सिंह, पंकज पांडेय, बैद्यनाथ साह, पवन कुमार, विकास कुमार, गोपाल ठाकुर, महंत मनोज गिरी , सीता देवी, बेबी देवी, प्रभावती देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।