Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा, लेकिन बुर्का पहने हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का को देख सिविल कोर्ट में हंगामा हो गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों ने एक नोटरी वकील से संपर्क किया और जैसे ही नोटरी वकील ने नाम पढ़ा और उन लोगों का आधार कार्ड का मिलान किया, तो पूरे कोर्ट परिसर में बवाल मच गया. ‘लव जिहाद’ के शक में वकीलों का गुस्सा भड़क उठा और युवक को पकड़कर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद वकीलों ने उन दोनों को पकड़ कर पूछताछ करना शुरू किया. इसी दौरान किसी ने हिंदूवादी संगठनों को मामले की सूचना दे दी. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों के सदस्य न्यायालय परिसर में पहुंच गए, देखते ही देखते कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया.
हंगामे की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ के चंगुल से निकाल कर युवक-युवती को थाने ले गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. लड़की के परिजनों को पुलिस ने थाने पर बुलाया गया है. लड़की सीतामढ़ी जिले के रहने वाली बताई जा रही है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस कैमरे पर कुछ भी बताने से बचती नजर आई.
पूरे मामले को लेकर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने बताया कि सीतामढ़ी की एक हिंदू लड़की को निकाह की नीयत से एक मुस्लिम लड़का बुर्का पहनाकर न्यायालय में लेकर पहुंचा था. इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली, जिसके बाद पहुंचे हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस लड़का और लड़की को नगर थाना लेकर चली गई है और आगे की जांच में जुटी है.