नालंदा: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे को काफी समय बाकी है, लेकिन सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं चुनाव से पहले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद के लिए भी नेताओं ने अपने अपने नाम तय करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री मुकेश साहनी ने ''सरकार बनाओ, अधिकार पाओ'' कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत चंडी प्रखंड स्थित एक निजी सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने का आह्वान किया.
अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह सरकार में अच्छा काम कर रहे थे, तभी भाजपा ने षड्यंत्र के तहत उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया और उनके विधायकों को खरीदने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्हें सड़क पर आना पड़ा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मुकेश साहनी ने कहा, “हमारे और दिलीप जायसवाल के निजी रिश्ते अच्छे हो सकते हैं, लेकिन हम महागठबंधन का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. पहले भाजपा के नेता हमारे पास गठबंधन के लिए झुके थे, बावजूद इसके हमने एनडीए से समझौता नहीं किया. हमारे लिए समाज को आरक्षण दिलाना प्राथमिकता है, और जो पार्टी हमें यह अधिकार देगी, हम उसी का साथ देंगे.”
साहनी ने स्पष्ट किया कि भाजपा के साथ वीआईपी का कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता मीडिया में भ्रामक बयान देकर महागठबंधन में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव और उनके बीच की जोड़ी को कोई तोड़ नहीं सकता. अंत में उन्होंने कहा,अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा