शुक्रवार (18 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा कि कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी ने मुहर लगा दी है कल की बैठक में कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ना है. तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा हैं. इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी के वह अध्यक्ष भी बन गए. चुनाव संबंधित फैसला वहीं लेंगे.
'थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए…'
रणविजय साहू से पूछा गया कि कल (गुरुवार) प्रेस वार्ता में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु से बार-बार सवाल किया गया कि तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा महागठबंधन के हैं या नहीं? तो इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. यह नहीं कहा कि तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा हैं, लेकिन आप दावा कर रहे कि कल की बैठक में तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी पर सहयोगी दलों ने मुहर लगा दी. इस पर जवाब में कहा कि तेजस्वी ने कल खुद कहा कि थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए. जल्द औपचारिक ऐलान हो जाएगा कि वह मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं.
आरजेडी नेता रणविजय साहू ने आगे कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए की कुशासन वाली सरकार है. डबल इंजन वाली यह सरकार फेल है. इस सरकार को हटाने का मन जनता बना चुकी है. बिहार की 14 करोड़ जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है.
बता दें कांग्रेस ऐसा लग रहा कि तेजस्वी यादव को फिलहाल मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है. दो बैठकों के बाद भी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया. इस बीच रणविजय साहू ने दावा कर दिया है. खैर जो भी है लेकिन यह तय है कि तेजस्वी ही सीएम फेस होंगे. महागठबंधन में सबसे बड़ा दल आरजेडी ही है.