दुकान पर बिस्किट लाने गया था बच्चा
पूरा मामला बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव के वार्ड नंबर-14 का है. मृतक बच्चे के परिजनों के अनुसार गोलू घर से 10 रुपये लेकर पास की दुकान से बिस्किट खरीदने गया था. इस दौरान पड़ोसी बालकृष्ण सिंह के परिवार वालों ने उसे अपने घर से खींच लिया और किसी नुकीली चीज से उसकी हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने चकबल्ली गांव की सड़क को जाम कर हंगामा किया. हत्या और जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.
जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा है विवाद
मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि बालकृष्ण सिंह के परिवार के साथ 2 कट्ठा और 15 धूर जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. आरोपी अक्सर धमकियां देते थे कि तुम्हारे बेटे को मार देंगे. मृतक की मां रिंकू देवी का आरोप है कि गोलू घर से 10 रुपये लेकर बिस्किट खरीदने गया था, थोड़ी देर बाद बालकृष्ण सिंह के परिवार की महिला गोलू की लाश को गोद में लेकर आई और उसकी गोद में देते हुए बोली कि 'तुम्हारा बेटा मर गया है.'
मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने गोलू के सिर में कील ठोंककर उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.