पूरा मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का है. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की सन्नी उर्फ मरिया यादव एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जिसकी दोस्ती साल 2017 में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबूबरही गावं रहने वाले पीयूष यादव से हुई. धीरे धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला. दोस्ती के प्यार में बदलते ही दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे महसूस करने लगे. चुकी दोनों लड़का थे इसलिए पति-पत्नी के रूप में इसे सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाती, तो पीयूष यादव के कहने पर साल 2019 में सन्नी उर्फ मरिया यादव ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. दोनों साथ रहने लगे और 2021 में गोरखपुर से कोर्ट मैरिज शादी कर ली.
सन्नी का आरोप है कि इस बीच वह लड़के का सारा खर्च उठाती और ढेर सारा उपहार के साथ पीयूष की आर्थिक मदद भी करती थी. इस बात की जानकारी सन्नी और पीयूष यादव के परिवार के लोगों को भी थी. यह सिलसिला साल 2024 के नवम्बर महीने तक चला. इस बीच पीयूष यादव के कहने पर सन्नी ने अपने खर्चे पर पीयूष को कलकत्ता भेजा. तभी से पीयूष वहां ड्राइविंग का काम करने लगा. इस बीच उसकी मुलाकात सुमन नामक किन्नर से हुई. इसके बाद पीयूष यादव सन्नी को छोड़कर सुमन किन्नर के प्यार में पड़ गया.
मरिया यादव का आरोप है कि इस बीच पीयूष यादव उसे को बरगलाता रहा और ऐसी किसी बात से इंकार करता रहा. बाद में सबकुछ सामने आते ही पीयूष और सन्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता गया. जिसकी बाद पीयूष ने सन्नी का नंबर ब्लॉक कर दिया. दूसरे नंबर से फोन करने पर पीयूष ने सन्नी को जान मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद सन्नी ने साहेबपुरकमाल थाना में प्रमाण के साथ आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाया.
वहीं, घटना के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीयूष यादव की तलाश में उसके गावं गई. जहां वह फरार हो चूका है. वहीं, पीयूष यादव के परिवार के लोग दोनों के रिश्ते पर बोलने से इंकार कर दिया.