राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के आंकड़े बताते है संस्थागत भ्रष्टाचार और लूट की वजह से वित्तीय अनियमितता हुई है. 76622 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई है. अधिकांश योजना निर्माण से संबंधित है. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर 2024 को कैबिनेट में 1949 करोड़ की स्वीकृति दी है. 10 जनवरी को 12222 करोड़ मंजूर किए गए.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर करप्शन का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 फरवरी को 1600 करोड़ स्वीकृति किए गए. उसके बाद 17000 हजार करोड़ और 8 अप्रैल को 593 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. टोटल 7 कैबिनेट का देखे तो 76622 करोड़ की थी, उसमें ज्यादार निर्माण में पैसे खर्च हुए है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इनमें से ठेकेदार के माध्यम से मंत्री लेवल के लोग 30% तय है, जो मंत्री को भेजना है.