SHEOHAR; तदर्थ समिति से गठित बार कौंसिल के पदाधिकारी बयान बाजी छोड़ चुनाव का करें सामना : शिशिर कुमार
Today SHEOHAR News
SHEOHAR: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिशिर कुमार ने एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव कराने के लिए स्टेट बार कौंसिल द्वारा गठित तदर्थ समिति की ख़बरों में ग़लत एवं भ्रामक बयानबाजी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि तदर्थ समिति ने स्टेट बार काउंसिल के पत्र को विद्वान अधिवक्ताओं से छिपाया और उन्हें पत्र के मजमून के बारे में गुमराह करने का अनुचित प्रयास किया जिससे जिला बार एसोसिएशन की विश्वसनीयता को चोट पहुंची है। कुछ अधिवक्ताओं द्वारा मूल पत्र जारी कर दिए जाने के बाद सभी अधिवक्ता तदर्थ समिति की इस दिनदहाड़े धोखाधड़ी से हैरान हैं।
श्रीकुमार ने कहा है कि स्टेट बार कौंसिल के पत्र के अनुसार चुनाव की तिथि, निर्वाची पदाधिकारी और त्रिसदसीय कमिटी के सदस्यों का चयन कर उसकी सूचना दस दिनों के अंदर यानि कि 27 अप्रैल , 2025 तक स्टेट बार कौंसिल को हर हाल में भेज देनी है।
श्रीकुमार ने कहा है कि जहाँ तक तदर्थ समिति के अवधि - विस्तार का प्रश्न है , उसे 31 मार्च से एक महीना अर्थात् 30 अप्रैल तक के लिए ही विस्तार दिया गया है , दो माह के अवधि - विस्तार की बात सरासर झूठी है।
पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि एसोसिएशन में चुनाव एक सतत प्रक्रिया है इसे निजी स्वार्थवश बाधित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि तदर्थ समिति के पदाधिकारियों को डटकर चुनाव का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि स्टेट बार कौंसिल का चुनाव के संबंध में सकारात्मक और स्पष्ट पत्र का सम्मान करते हुए सभी अधिवक्ताओं ने 25 अप्रैल की आम सभा को स्थगित करने का निर्णय लिया हं।
इसके साथ ही स्टेट बार कौंसिल के पत्र संलग्न है।