Bhagalpur Love Story At Railway Station: भागलपुर में इन दिनों रेलवे स्टेशन वाली लव स्टोरी की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, यहां एक युवक ने ट्रेन से उतरते ही एक लड़की की मांग भर दी. इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. लड़की के पास खड़ी मां और उसका भाई भी इस घटना से चौंक गए. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोगों को पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची. एक ओर जहां लड़का 6 सालों से लड़की के साथ रिश्ते में होने की बात कह रहा था तो वहीं लड़की का कहना है कि वो लड़के को एक दो महीने पहले से जानती है.
बताया जा रहा है कि युवती स्वाति बरियारपुर की रहने वाली है. वहीं युवक सूरज भी मुंगेर का ही रहने वाला है. दोनों को पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ था. रविवार को जब स्वाति अपने मां और भाई के साथ साहेबगंज में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रही थी तो उसी सूरज भी ट्रेन से आ रहा था. ट्रेन जब भागलपुर स्टेशन पहुंची तो उसने स्वाति को ट्रेन से उतारकर मांग भर दिया. जिसके बाद स्टेशन परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. लड़की या तो शादी करने या जान देने पर अड़ गई.
112 की टीम पूछताछ के लिए दोनों को कोतवाली थाना ले गई. वहीं इस मामले को लेकर लड़की ने बताया मैं तीन-चार महीने से अपने प्रेमी सूरज के संपर्क में हूं. वही प्रेमी सूरज ने बताया कि मैं 6 वर्षों से इसको जान रहा हूं, वही लड़की की रोती बिलखती मां ने कहा यह लड़का मेरी बेटी का पीछा करते हुए बरियारपुर से भागलपुर पहुंच गया. मेरी बेटी को ट्रेन से उतार कर सरेआम बदतमीजी करना शुरू कर दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि मामले को महिला थाना के सुपुर्द किया गया है. जहां दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाने का प्रयास किये जाने की बात कही गई.