Today SHEOHAR News.: बगहा के धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां कठार पंचायत के दोकरी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने खड़े हो गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक को पेड़ से बांधकर लाठी और डंडों से पीट रहे हैं. युवक दर्द से कराह रहा है और रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन पीटने वालों पर इसका कोई असर नहीं दिखता. युवक के शरीर से खून बहता नजर आ रहा है. इस अमानवीय कृत्य को देखने के बाद इलाके में रोष और सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान दोकरी गांव निवासी भोली चौधरी के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुनील का प्रेम संबंध तूनियहवा गांव की एक युवती से था. बीती रात वह युवती से मिलने उसके गांव गया था, जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही किसी स्थानीय व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया, जिसके बाद युवक की जान बचाई जा सकी. गंभीर रूप से घायल सुनील को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से मिली है, लेकिन अब तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही आवेदन मिलेगा, मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, यह मामला गांव और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.