SHEOHAR ; शिवहर पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत् एसपी सोमवार को पहुंचे श्यामपुर भट्हां थाना क्षेत्र के भट्हां गांव जहां जनता दरबार लगाकर पुलिस के हर विवादित मामले और परेशानी झेल रहे लोगों की समस्याये सुनी और उनका ऑन द स्पॉट निस्तारण किया गया।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा उसके बाद डुमरी पहुंचे जहां जनता दरबार लगाकर लोगों का ऑन द स्पॉट समस्यायों का समाधान किया गया।