SHEOHAR; भाजपा की बैठक में 2025 के विधान सभा चुनाव में हैट्रिक लगाने की रणनीतिक पर हुई चर्चा
Today SHEOHAR News
SHEOHAR /: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सोमवार को एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति एवं मंडल कार्यसमिति की होने वाली बैठक पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी विस्तृत रूप से रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ स्तर तक की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव के मद्देनजर सजग और सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं और आने वाले समय में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए मंडल स्तर पर नियमित बैठकों का आयोजन आवश्यक है, जिससे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
वहीं निवर्तमान जिला अध्यक्ष सह शिवहर विधानसभा बीएलए वन संजीव कुमार पाण्डेय ने बूथ स्तर के बीएलए टू को संबोधित करते हुए कहा की बीएलए 2 पार्टी का महत्वपूर्ण अंग है साथ ही उनके कार्य पद्धति को विस्तृत रूप से समझाया ।
इस बैठक मे जिला महामंत्री धर्मेन्द्र पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार राजू, जिला उपाध्यक्ष विभाष चंद्र झा, डॉ नूतन माला सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, आदित्य सिंह, राजीव पाण्डेय, प्रदीप कुमार सोनू,
जिला मंत्री मुकेश राठौर, मुकेश चौधरी, शिवलला सिंह, बेबी देवी, रघुनंदन राम, मनोज कुमार, अनिल कुमार, विकास पासवान , मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,बसंत कुमार सिंह, रामकरण पासवान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक शशि सुमन जी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री गोपाल ठाकुर व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक प्रिय रंजन कुमार, आई टी सेल जिला संयोजक उत्तम पटेल, आईटी सेल सह संयोजक संतोष कुमार, जिला मीडिया सह प्रभारी खुशनंदन कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, नितेश कुमार, विकास यादव, मंडल महामंत्री महंत मनोज गिरी,मुकेश सिंह, बाल कुमार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री बजरंगी सिंह, उपाध्यक्ष निखिल कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री रत्नेश सोनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।