SHEOHAR;आरजेडी ने आईआईटी खड़गपुर के छात्र आसिक कमर के आत्म हत्या करने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
Today SHEOHAR News
पर राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने शिवहर जिले के गड़हिया निवासी सह आईआईटी खड़गपुर के छात्र मो आसिफ़ कमर की छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय आसिफ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि मो आसिफ़ की मृत्यु से शिवहर जिला ने अपना एक होनेहार लाल खो दिया है। उन्होंने कहा है कि इस दुःखद घटना से जिला राजद स्तब्ध है।
श्रीकुमार ने कहा है कि स्वर्गीय आसिफ़ कमर अद्भुत प्रतिभा के धनी एक मजबूत इच्छाशक्ति वाले युवा थे इसलिए उनकी संदिग्ध आत्महत्या पर जिले के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने घटना की विश्वसनीय जांच की मांग केंद्र सरकार से की है तथा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग भी केंद्र एवं पश्चिम बंगाल सरकार से की है।