SHEOHAR;श्रम विभाग के धावा दल ने जाँच अभियान के दौरान एक श्रमिक बच्चा को कराया मुक्त
Today SHEOHAR News
SHEOHAR /श्रम विभाग-श्रम अधीक्षक-विजय कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार श्रम विभाग के धावा दल के सदस्यों के द्वारा शिवहर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा के प्रतिष्ठानों,दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक बाल श्रमिक को गठित धावा दल ने मुक्त कराया है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक के विरुद्ध शिवहर थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराए जाने की प्रक्रिया की गई है। वहीं बच्चे एवं उनके परिवार को विभिन्न योजनाओं से पुनर्वासित किया जाएगा।
धावा दल में उपस्थित -श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शिवहर - सुरेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तारियानी अभय कुमार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पुरनहिया-हैदर अली अंसारी,बिहार ग्राम विकास परिषद संगठन जिला समन्वयक -अनिल कुमार,कोमल कुमारी सहित शिवहर थाना के पुलिस बल मौजूद रहे।