SHEOHAR ;मजदूर दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;1 मई मजदूर दिवस पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा जिला शिवहर अनुमंडल चौक से जीरोमाइल पटेल चौक होते हुए समाहरणालय से पुण: अनुमंडल चौक तक मजदूरों के साथ वापस एटक कार्यालय अनुमंडल चौक सचिन निवास पर
जुलूस पटेल चौक पर सभा का रूपरेखा धारण किया एवं सभा की अध्यक्षता कामरेड हैदर अली रंगरेज(एटक) ने किया वह सभा का संचालक इंटक जिला महासचिव नीरज कुमार सिंह ने किया वह सभा का नेतृत्व कामरेड वशिष्ठ राउत बिहार राज रसोईया संघ जिला अध्यक्ष ने किया।सभा को संबोधित करते हुए कामरेड हैदर अली रंगरेज ने कहा केंद्र की सरकार मजदूर विरोधी सरकार है यह पूंजी पति की हिमायती है मजदूरों के लिए फॉर कोड- हायर एंड फायर जैसे काले कानून को लाई है जिसका अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन (कांग्रेस) पुरजोर विरोध करती है एवं केंद्र सरकार को ट्रेड यूनियन (एटक) याह संदेश देती है की मजदूर विरोधी कानून को वापस लो अन्यथा 20 मई को पूरे हिंदुस्तान में चक्का जाम किया जाएगा वहीं नीरज कुमार सिंह ने मजदूरों के हक अधिकार की बात की उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग अपना काम इमानदारी से नहीं कर रही है जितना कम बिहार भवन एवं अन्य सन्नीर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने चिट्ठी पत्री के जरिए इन्हें आदेश दिया है उतने कम पर वह खड़े नहीं उतर हैं श्रम संसाधन विभाग में बिचौलियों का आवा गवण हद से ज्यादा बढ़ गया है 50% कमीशन पर फर्जी मजदूरों को अनुदान दिया जा रहा है इसको लेकर इंटक काफी रोस में है आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन भूख हरताल के जरिए श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी अधिकारी को एवं उनके जरिए बहाल बिचौलियों को सबक सिखाएंगे उन्होंने केंद्र सरकार के काले कानून का भी पुरजोर विरोध किया है
वहीं वशिष्ठ राउत, वरिष्ठ नेता रसोईया संघ ने अपने संबोधन में कहां है केंद्र की सरकार और फॉर कोड काले कानून को लाना चाहती है यह मजदूर के हित में नहीं है यह कानून मजदूरों को बंधुआ मजदूर बना देगी यह कानून लागू होने के बाद मजदूर अपने बकाया मजदूरी की मांग नहीं कर सकता
कटनी चटनी होने पर विरोध नहीं कर सकता
कई तरह के अहितकारी कानून इसमें किए गए हैं बिहार राज्य रसोईया संघ सीटू इसका पुरजोर विरोध करता है
सभा में उपस्थित जय किशन साह ,रानी कुमारी, इंद्रजीत पासवान, दीपक कुमार, रोशन आरा, मंटू साह, राकेश पासवान, नगीना देवी, उमेश पासवान, मिंकु तिवारी, राघवेंद्र सिंह, शिवपूजन बैठा ,सहित हजारों मजदूर उपस्थित रहे ।