SHEOHAR; वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो चोरी की बाईक के साथ दो बदमाश को पकड़ा
Today SHEOHAR News
SHEOHAR;श्यामपुर भट्हां थाना क्षेत्र के नयागांव शिवहर मधुबन पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो बाईक के साथ पुलिस ने दो बदमाश को पकड़ा। दोनों बदमाश की निशानदेही पर उसके और पांच साथियों का नाम सामने आया , जिस सब पर वाहन चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
श्यामपुर भट्हां थाना अध्यक्ष ने बताया पुलिस टीम नयागांव में वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक बाइक पर दो सवार युवक बाईक रोके बिना भागने लगे , जिसे हमारी पुलिस टीम खदेड़कर पकड़ लिया। जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि यह बाईक चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, दोनों की निशानदेही पर भोडहां गांव के अभिशेख पांडे की पल्सर बाइक को बरामद किया गया।
दोनों बदमाश जय कुमार पासवान और राजेश कुमार श्यामपुर भट्हां थाना क्षेत्र के बीरा छपडा गांव के रहने वाले हैं।
दोनों बदमाश ने अपने साथ वाहन चोरी करने वाले साथियों का पुलिस को नाम बताया। जिसे पुलिस ने सभी का नाम प्राथमिक में दर्ज़ करते हुए दोनों वाहन चोरी को जेल भेज दिया है।