SHEOHAR;आई.टी.आई.में नामांकन के लिए अब 17 मई तक कर सकते हैं आवेदन
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/ बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अधीनस्थ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र- 2025- 26 एवं 2025-27 में विभिन्न ट्रेड में नामांकन के लिए अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए 17 मई तक कर दी गई है। इस संबंध में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिवहर के प्राचार्य श्री बी० एन० प्रजापति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के Website - www.bceceboard.bihar.gov.in में जाकर ITICAT - 2025 Link पर Click करके दिनाकं - 17 मई 2025 तक अपना आनलाईन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी दिनाकं - 18 मई 2025 तक शुल्क का भुगतान पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। दिनाकं:- 19 -20 मई तक भरे गये आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 15 जून 2025 है। इसके लिए प्रवेश पत्र पोर्टल के माध्यम से दिनाकं :- 05 जून से उपलब्ध करा दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ :-
आनलाईन पंजीकरण की अंतिम तिथि 17/05/2025
पंजीकृत अभ्यर्थियों का शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18/05/2025
फार्म में संशोधन की तिथि 19 - 20 मई 2025
प्रवेश पत्र अपलोड करने की तिथि 05/06/2025
परीक्षा की संभावित तिथि 15/06/2025
प्राचार्य ने बताया राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शिवहर में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक, मेकैनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एण्ड अपलाएंसेज तथा इन्फोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी एण्ड सिस्टम मेन्टेनेन्स (ICTSM) ट्रेड में दो वर्षीय NCVT पाठ्यक्रमों में नामाकंन हेतु सीटें उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी मैट्रिक उत्तीर्ण हैं उनके लिए आई० टी०आई० के साथ - साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण भांषा परीक्षा जो हिन्दी, अंग्रेजी तथा उर्दू की ली जाती है इनमें से कोई दो विषय में परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करनै पर आई.टी.आई. के साथ - साथ इन्टरमीडिएट समकक्ष योग्यता प्राप्त करने का भी विकल्प उपलब्ध रहता है।