SHEOHAR*कहतरवा में सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख*
Today SHEOHAR News
*SHEOHAR;जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहतरवा गांव में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा शादी का पंडाल, घर और तमाम चीजे जलकर राख हो गया। इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है और गांव में कोहराम मच गया है।
आपको बताते चलें कि कहतरवा गांव निवासी सुरेश साह की बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, 01 मई को बरात आनी थी, गांव के लोग भोजन कर रहे थे।तरियानी छपरा से बारात आने वाली थी, घर में सबसे छोटी बेटी कि शादी होनी थी, पंडाल सज चुका था, कुछ खाना बनने की तैयारी चल रही थी, और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था। लेकिन इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज था कि पास-पड़ोस के लोग दहशत में आ गए।
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग ने शादी का पूरा पंडाल, फर्नीचर, कपड़े, खाद्य सामग्री, बर्तन और तमाम चुके को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि उसे काबू में लाने के लिए अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।
लड़की के भाई जय मां अंबे टेंट हाउस के नाम से टेंट चलता था। घटना का कहतरवा वार्ड नंबर 11 की है।
आग लगते ही शादी स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इधर-उधर भागने लगे। कई लोगों ने जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ लगाई। शादी की सारी खुशियां पलभर में राख में तब्दील हो गईं। हालाँकि बारात पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था लेकिन बाद में सिर्फ़ कम संख्या में ही बराती पहुंचे और आख़िरकार बिटिया कि शादी सम्पन्न हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने की प्राथमिक वजह गैस सिलेंडर ब्लास्ट को माना जा रहा है, हालांकि जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।