SHEOHAR ;सदर अस्पताल में अनोखी जुड़वाँ बच्ची का हुआ जन्म*
*जन्म के एक घंटा बाद नवजात की हो गई मौत*
Today SHEOHAR News
शिवहर स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने अनोखी जुड़वाँ बच्ची को जन्म दिया जो चर्चा का विषय बनी है। नवजात जुड़वाँ बच्ची का वज़न करीब छह किलो है वहीं शारीरिक संरचना असामान्य है। बताया गया है कि दो मुंह, चार हाथ, चार पैर वाली इन नवजात बच्चियों की प्रसव के एक घंटे के अंदर मृत्यु हो गई। इस असामान्य नवजात बच्चियों के जन्म पर अस्पताल कर्मी एवं परिजन आश्चर्यचकित हैं। वहीं इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे। हालांकि जन्मदात्री मां एवं परिजन को शोकाकुल देखा जा रहा।