SHEOHAR; ताजपुर में*नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर की 134 वीं मनाई गई जयंती
Today SHEOHAR News
“संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, देश की आत्मा है”—विकास मित्र सुनील कुमार राम।
नेहरू युवा केंद्र शिवहर माय भारत शिवहर के तत्वाधान में बाबा साहेब की 134वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन शिवहर प्रखण्ड अंतर्गत ताजपुर अम्बेडकर बैठका के प्रांगण में आयोजित किया गया।जिसके तहत साफ-सफाई अभियान,हस्ताक्षर अभियान तथा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० अम्बेडकर के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार राम ने इस मौके पर युवाओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और कहा, “हर भारतीय नागरिक को न केवल अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, बल्कि उसे अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।इस प्रकार अपने भाषण के माध्यम से लोगो को सामूहिक रूप से संविधान की भावना और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
पूर्व नेहरू युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार राम ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक सशक्त, सम्मान और जागरूक समाज का निर्माण करना है।”
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और सैकड़ो युवा/युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में रीना कुमारी, अमोद राम,कृष्णा सिंह,विकास कुमार,मनीष बैठा,राजनंदनी,मनोज कुमार,सहदेव राम (वार्ड सदस्य),नथुनी कुमार निषाद(प्रधानाध्यापक)सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।