SHEOHAR: शिवहर प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत क्षेत्र स्थित अम्बेडकर महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय ने सर्वप्रथम उक्त टोले में स्थित डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज आयोजित उक्त वर्णित विशेष विकास शिविर में राशन कार्ड योजना अंतर्गत 14, उज्ज्वला योजना अंतर्गत 10, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालयों मे दाखिला अंतर्गत 20,
आंगनबाड़ी अंतर्गत 16, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अंतर्गत 81, आधार कार्ड निर्माण अंतर्गत 70, कुशल युवा प्रोग्राम/
कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत 01, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना अंतर्गत 02, इ-श्रम कार्ड अंतर्गत 67, आयुष्मान भारत कार्ड अंतर्गत 40, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 25, वास-भूमि/बंदोबस्ती अंतर्गत 01, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं अंतर्गत 03 , बुनियाद केंद्र से सम्बंधित योजनाएं अंतर्गत 26, हर घर नल जल योजना अंतर्गत 02,मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण अंतर्गत 66, प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत 14 ,विद्युत कनेक्शन अंतर्गत 01, जीविका समूह/सतत जीविकोमार्जन योजना अंतर्गत 12, स्वच्छ भारत मिशन/ लोहिया स्वच्छता अभियान योजना अंतर्गत 08 लाभुकों को नियमानुसार लाभ प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी, शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय(भा०प्र०से०) ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष विकास शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य संचालित योजनाओं के संबंध में महादलित टोलों के व्यक्तियों को जागरूक करने के साथ साथ नियमानुसार उन्हें लाभान्वित करना है। उनके द्वारा जानकारी दी गई की जिला अंतर्गत प्रखंडवार समेकित रूप से महादलित टोलो से संबंधित वार्डो में प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आयोजित होने वाले विशेष विकास शिविर के माध्यम से संचालित सभी 22 योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे एवं यथासंभव नियमानुसार पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का ठोस प्रयास किया जाएगा।
सभी 22 योजनाओं से संबंधित
जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने बारी बारी से अपने अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी ।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, समाहर्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी,सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी इत्यादि उपस्थित रहे।