सीतामढी ;आधुनिक भारत का शिल्पकार थे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रो अजय
Today SHEOHAR News
सीतामढी/ प्रसिद्ध अंबेडकर कल्याण छात्रावास द्वारा आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर के 134वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर डॉ अजय कुमार प्राध्यापक लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर पूर्व प्राचार्य,राजकीय डिग्री कॉलेज शिवहर व प्रदेश महासचिव लोजपा -रामविलास छात्रावास के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया तथा कहा कि कि इस जन्म जयंती की सार्थक तभी होगी जब डॉक्टर अंबेडकर के आदर्श एवं पदचिन्ह पर हम सभी चलेंगे। उनसे सामाजिक न्याय , मानवाधिकार एवं साहित्य के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आधुनिक भारत के शिल्पकार तथा भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर अंबेडकर ने कहा था सामानता, स्वतंत्रता भाईचारा वाले धर्म ही प्रासंगिक है।उन्होंने शिक्षित, संगठित एवं संघर्ष करने की बात पर बल दिया।उन्होंने यह भी कहा कि किसी समाज की महिला समृद्ध होगी तभी वह समाज समृद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा की शिक्षा का द्वार खोलने के बाद ही आपके लिए कैरियर के द्वार खूलते हैं। किताबें चुप रहती है लेकिन जो पढता है उसको बोलना और हक लेना सिखा देता है। बाबा साहब एक ऐसा विचारधारा है जो आज भी अनुकरणीय है और कल भी रहेगा।