SHEOHAR; 23 अप्रैल को तरियानी में बाबू वीर कुंवर सिंह का मनाया जाएगा विज्योत्स्व
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ; तरियानी ( 15 अप्रैल ) आगामी 23 अप्रैल को तरियानी क़े युगल किशोर जयमंगल महाविद्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह विज्योत्स्व सह बाबू मैगर सिंह स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है, उक्त आशय की जानकारी देते हुए अप्पन माटी - अप्पन लोग क़े संस्थापक ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया की 1857 में बाबू वीर कुंवर सिंह को साथ देने तरियानी छपरा क़े सैकड़ो वीर सपूत गए थे, तरियानी छपरा निवासी बाबू मैगर सिंह उक्त सेना क़े सेनापति थे, अंग्रेजो क़े खिलाफ युद्ध में वे जगदीशपुर में शहीद हो गए थे, 23 अप्रैल को पूरा देश बाबू वीर कुंवर सिंह विज्योत्स्नव मनाएगा, लेकिन तरियानी क़े लोग बाबू वीर वीर कुंवर सिंह क़े साथ बाबू मैगर सिंह को भी स्मरण करेंगे
उन्होंने बताया की यह आयोजन सामाजिक संगठन "अप्पन माटी - अप्पन लोग " क़े तत्वाधान में आयोजित की गईं है, जिसमे सभी दल क़े लोग भाग लेंगे, कार्यक्रम की सफलता हेतु माधोपुर छाता पंचायत क़े सरपंच जय राम राय क़े संयोजकत्व में 51 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है
सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम] के सिपाही और महानायक थे[1]। अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू कुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे। इनको 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने का उनमें जज्बा था।